सियरसोल राजबाड़ी में कोरोना विधि मान कर शुरू हुई रथ पूजा

author-image
New Update
सियरसोल राजबाड़ी में कोरोना विधि मान कर शुरू हुई रथ पूजा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शिल्पांचल का गर्व है रानीगंज सियरसोल राजबाड़ी का रथ यात्रा। सदियों से चली आ रही इस रथ पूजा पर कोरोना ने कही न कही ब्रेक लगा दी है। पिछले साल की तरह इस साल भी रानीगंज में रथ पूजा की कोई धूम नही है। राज परिवार के सदस्यों से बात करने पर पता चला कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल भी प्रशासन ने रथ यात्रा धूम धाम से मनाने की अनुमति नही दी है। एक ओर जहाँ शिल्पांचल में रथ यात्रा धूम धाम से नही होने ले लोगो में मायूसी है, वही दूसरी ओर कोरोना को हराने के लिए प्रशासन की इस लड़ाई में लोग उनके साथ है। आज रानीगंज के विधायक और अड्डा के चेयरमैन तापस बंदोपाध्याय, राज परिवार के वंशज बिट्ठल नाथ मालिया, अनुराधा मालिया सराफ, सोनिया मालिया के साथ राजबाड़ी के ठाकुर बाड़ी में भगवान की पूजा अर्चना कर उन्हें रथ पर विराजमान कराया।