स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : युवराज सिंह यानी भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर में एक सिक्सर किंग, सबसे बड़ा ऑलराउंडर, एक योद्धा, एक फाइटर खिलाड़ी, जिसने एक नहीं कई मौकों पर टीम को अकेले संकट से उबारा। 12 दिसंबर 1981 को जन्में युवराज सिंह आज 40 साल के हो चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट भी ले चुके हैं। लेकिन यकीन मानिए बड़े मौकों का इनके जैसा बड़ा खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट में अभी भी नहीं मिला है। बात सिर्फ इंटरनेशनल T20 में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने या फिर 12 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक ठोकने का ही नहीं। इनमें तो उनके नाम का डंका है ही। लेकिन, इसके अलावा उनसे जुड़े कुछ क्रेजी लम्हें ऐसे हैं, जिसमें भी वो नंबर वन हैं। जो उन्हें सही में फाइटर का तमगा दिलाती हैं और ये बताती हैं कि मैच जीतना कैसे है, उसका रुख मोड़ना कैसे है, ये कोई युवराज सिंह से सीखे।