स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोलकाता हाईकोर्ट ने आसनसोल नगर निगम को हार्डिंग और पार्किंग को लेकर निकाले गए नए टेंडर के मामले में एक बड़ा झटका दिया है। कोलकाता हाईकोर्ट ने इस टेंडर पर आगामी 5 जनवरी तक रोक लगा दी है। नगर निगम इन 39 पार्किंग और हार्डिंग के लिए नए टेंडर निकाले थे। जिसके खिलाफ पांच नंबर और 9 नंबर स्टैंड के ठेकेदार संदीप माली और प्रदीप कुमार ने कोलकाता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इन ठेकेदार का दावा है कि वे लोग 2022 और वर्ष 2025 तक का पैसा अग्रिम राशि के रूप में जमा कर चुके हैं। इसके बावजूद भी नगर निगम ने टेंडर कैसे निकाल दिया। जिस पर हाईकोर्ट की कार्यवाही करते हुए इस टेंडर पर रोक लगा दी है। आपको बता दे कि पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने निगम पर आरोप लगाया था कि ठेकेदारों के पास 3 करोड़ 50 लाख रूपये बकाया है लेकिन नगर निगम उसे वसूल नहीं कर पा रहा है और नया टेंडर निकाल दिया है। जो गलत है।