दिशा जलकल्याणी केंद्र में दलाल लोग की दादा गिरी

author-image
Harmeet
New Update
दिशा जलकल्याणी केंद्र में दलाल लोग की दादा गिरी

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: गुरूवार की रात्री लच्छीपुर यौन पल्ली में बिहार से कुछ युवक पहुंचे थे। जिनका अनाप-सनाप बिल बनाकर उन लोगों से मारपीट की गई। इसके आलावा दलालों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से चार लाख रुपये से अधिक की राशि जबरन ट्रांसफर करवा ली गई है। भुक्तभोगी युवको ने इसकी शिकायत नियामतपुर फाड़ी में की है। जानकारी के अनुसार बिहार के जहानाबाद से अंकित यादव, बिनोद यादव, बंटी यादव और उनके कुछ साथी लच्छीपुर रेड लाईट एरिया आये थे। जहाँ दलालों द्वारा उनके साथ मारपीट और लाखो रुपये छिनने का मामला सामने आया है। इसे लेकर भुक्तभोगी अंकित यादव ने नियामतपुर फाड़ी में मुकेश ठाकुर, बिपुल और एमडी हसन शेख को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके बाद नियामतपुर पुलिस हरकत में आई और तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।