पश्चिम बंगाल में कोरोना की तीसरी लहर

author-image
New Update
पश्चिम बंगाल में कोरोना की तीसरी लहर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश-दुनिया में इन दिनों कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा बरकरार है। भारत में भी यह करीब 6 राज्‍यों में फैल चुका है। इसके साथ ही कुछ राज्‍यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 583 नए मामले सामने आए थे। इसी अवधि में राज्‍य में 6 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़कर 7548 हो गए हैं। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल में अब तक 19,600 कोविड-19 मौतें और 16,23,191 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोविड 19 के 591 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जो 98.33 फीसदी की दर के साथ कुल 15,96,043 हो गए हैं। ताजा मामलों में कोलकाता में सबसे अधिक 217 दर्ज किए गए हैं। उत्तर 24 परगना 108 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर था।