स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज यानी सोमवार को सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी मिली कि खाद्य उत्पाद महंगा होने से खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर महीने में मामूली बढ़कर 4.91 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, मुख्य मुद्रास्फीति चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उच्चस्तर पर रहेगी। उसके बाद फिर इसमें नरमी देखने को मिल सकती है।