स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश की राजधानी दिल्ली में इस साल जबर्दस्त ठंड पड़ने वाली है। ऐसे में पहाड़ों पर पढ़ रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड को बढ़ा दिया है। इस दौरान रविवार की तरह सोमवार को भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली। ऐसे मे धूप न होने के कारण दिन भर ठंड का अहसास होता रहा। वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 22.4 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान मौसम विभाग ने अगले हफ्तें तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है। जहां तापमान 6 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।