स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानाकरी देते हुए बताया की सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरर्स के पूरे इकोसिस्टम को स्थापित करने के लिये महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दी है । इसमें सरकार 6 साल में 76000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। रुपे डेबिट कार्ड और कम वैल्यू के भीम यूपीआई ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए इन्सेंटिव की योजना, जलशक्ति मंत्रालय की योजनाओं को भी मंजूरी मिली है।