स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (सीएससी) के अध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया है। सीएससी के अध्यक्ष का पद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से रिक्त था। इस घटनाक्रम से अवगत अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।