स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राईफल शूटर खिलाड़ी कोनिका लायक की हुई संदिग्ध मौत के बाद गुरुवार को देर संध्या तक पोस्टमार्टम होकर शव मिलने के स्थिति में मृतका के अन्य परिजन आज सुबह 10 बजे हावडा (बंगाल) के लिए चार पहिया वाहन से रवाना हुए। परिवारिक मित्रों के अनुसार कोनिका का अंतिम संस्कार हावड़ा में ही किया जायेगा। चूंकि काफी देर होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। दूसरी ओर मृतका कोनिका लायक की मौत की खबर पढकर सैकड़ो की संख्या में उसके घर अनुग्रह नगर, धनसार पहुंचे। परिजनों के बीच शोक व्यक्त किया। अपनी खेल कौशल से राज्य, देश के साथ नाम मुहल्ला का नाम रौशन कर रही थी। जिस कारण कोनिका के मुहल्ला में मातम पसरा हुआ है। घटना की जानकारी होने पर बुधवार को ही कोनिका के माता वीण लायक और पिता पार्थ प्रतिम लायक हावड़ा पहुंच गये थे। शव नहीं लाने की स्थिति को देखते हुए परिवार के अन्य सदस्य भी गुरुवार को हावड़ा के लिए रवाना हो गये। मालूम हो कि राईफल के अभाव में कोनिका का खेल प्रभावित हो रहा था। इसकी जानकारी होने पर सीने स्टार सोनू सूद ने कोनिका को राईफल दिये थे। कोनिका झारखंड की एक होनहार खिलाड़ी थी।