एक घंटे तक सीपीआर देकर 28 साल के युवक को हार्ट अटैक से बचाया गया

author-image
Harmeet
New Update
एक घंटे तक सीपीआर देकर 28 साल के युवक को हार्ट अटैक से बचाया गया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज कल सही खान-पान सही से नहीं होने के कारण हार्ट से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे ही दिल्ली के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने एक घंटे तक सीपीआर देकर 28 साल के युवक की जान बचा। युवक की उम्र कोई इतनी ज्यादा नहीं थी लेकिन कम उम्र में हार्ट अटैक आना आज कल मानो आम हो गया है। ये मामला है 10 दिसंबर का, जब पालम से मरीज अजीत भट्टी को सुबह से ही अपच की शिकायत होने पर आकाश हेल्थकेयर, द्वारका लाया गया था। मरीज़ को खुद नहीं पता था की उसे दिल का दौरा कब पड़ा। वह हमेशा तनाव से पीड़ित रहता था। वह चैन स्मोकर भी था। होश में आने के बाद मरीज ने ब्लॉक हुई आर्टरी को चौड़ा करने के लिए एंजियोप्लास्टी करवाई। आमतौर पर यह दिक्क्त 50 साल या उसके बाद देखी जाती थी लेकिन आज कल 25 साल से ये दिक्कत लोगों में देखि जा रही है। इसका कारण है धूम्रपान करना, ज्यादा तनाव में रहना , शराब का सेवन करना अदि। जब इंसान का दिल दिमाग स्वस्थ नहीं रहता तो उसकी ब्लड फ्लो भी अच्छे से काम करना बंद कर देती है। जिसकी वजह से लोगों को दिल का दौरा पड़ता है।