कोनिका की मौत पर गहरे तौर पर दुखी हैं फिल्म अभिनेता सोनू सूद

author-image
Harmeet
New Update
कोनिका की मौत पर गहरे तौर पर दुखी हैं फिल्म अभिनेता सोनू सूद

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : फिल्म अभिनेता व कोरोना काल में लोगों की मदद कर मसीहा बने सोनू सूद भी राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियन व धनबाद की होनदार बेटी कोनिका लायक की संदेहास्पद मौत पर गहरे तौर पर दुखी हैं।
 
सोनू सूद ने आज ट्वीट कर अपना दुख जताया है। सोनू ने कोनिका के संबंध में आज दो-दो ट्वीट कर कहा है-"आज सिर्फ मेरा नहीं, सिर्फ धनबाद का नहीं, पूरे देश का दिल टूटा है। इस दुखद ख़बर से दिल पूरी तरह टूट गया। मुझे याद है जब कोनिका को राइफल भेंट की थी, तो उसने मुझे ओलंपिक्स का मेडल लाने का वादा किया था। आज वो सब खत्म हो गया। ईश्वर उसके परिवार को शक्ति दे।"

उल्लेखनीय है कि सोनू सूद ने कोनिका लायक को जर्मन राइफल दिया था। कोनिका के पास शूटिंग के लिए राइफल नहीं था। इस बात की जानकारी धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता अंकित राजगढ़िया ने सोनू सूद तक पहुंचायी थी। इस पर सोनू सूद ने कोनिका को यह मदद दी थी। सोनू सूद ने कोनिका से धनबाद आने का भी वायदा किया था। वहीं, कोनिका ने ओलंपिक मेडल जीतने का भरोसा अभिनेता सूद को दिया था।