जॉनसन की वैक्सीन से ब्लड क्लॉटिंग का खतरा

author-image
New Update
जॉनसन की वैक्सीन से ब्लड क्लॉटिंग का खतरा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और वैक्सीनेशन ड्राइव को तेजी से बरते हुए देख अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि अधिकतर अमेरिकियों को जॉनसन एंड जॉनसन की बजाय फाइजर और मॉर्डना की वैक्सीन लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन से बेहद कम लेकिन गंभीर ब्लड क्लॉटिंग हो सकती है।

सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के सलाहकारों ने कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन लगने के बाद हुई क्लॉटिंग के चलते अब तक अमेरिका में 9 मौतों की पुष्टि हुई है। फाइजर और मॉर्डना की वैक्सीन के साथ ऐसे रिस्क नहीं आते हैं और वे ज्यादा प्रभावी भी साबित हुई हैं।