स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश में बरतें कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर हांगकांग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक चौंकाने वाली खुलासा किया है कि कोरोना के मूल रूप और डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन वैरिएंट शरीर के अंदर भी 70 गुना तेजी से फैलता है। हांगकांग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ओमिक्रॉन के मरीजों पर स्टडी की। रिसर्च में पाया गया कि ओमिक्रॉन इंसान की सांस नली पर अटैक करता है। यह फेफड़ों तक पहुंचने का रास्ता होता है। केवल 24 घंटों के अंदर ही ओमिक्रॉन यहां तेजी से मल्टीप्लाई हो चुका था। यह कोरोना के मूल रूप और डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले 70 गुना तेज था। यह इंसानों की सांस नली से फेफड़ों तक पहुंचता है। हालांकि, इससे फेफड़ों को ज्यादा नुकसान होने का खतरा पिछले वैरिएंट्स के मुकाबले कम है।