स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लोकसभा की कार्यवाही को अब मोबाईल पर भी देखा जा सकेगा। इसको लेकर एक मोबाइल एप बनाया जा रहा है। इस एप पर लोग संसद की पूरी कार्यवाही को फोन पर ही देख सकेंगे। बता दें, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन में आयोजित एक पीसी में यह बात कही है। उन्होंने कहा कि, संसद से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए एप बनाया जा रहा है।
बता दें, लोकसभा के अध्यक्ष ने ओम बिरला ने पीसी कर कहा है कि, इस एप पर लोकसभा टीवी का लाइव प्रसारण तो आएगा ही, इसके अलावा संसद की पुरानी कार्यवाही का भी इसमें लेखा जोखा होगा। यानी इस एप के जरिए अब संसद की पूरी कार्यवाही का सीधा प्रसारण लोग अपने मोबाइल पर देख सकते हैं।