सोने के क्रिस्टल और मोती से तैयार हुआ था अंकिता लोखंडे का लहंगा

author-image
Harmeet
New Update
सोने के क्रिस्टल और मोती से तैयार हुआ था अंकिता लोखंडे का लहंगा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जाने माने ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा ने अंकिता लोखंडे के वेडिंग आउटफिट के बारे में खुद सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए इस बात का खुलासा किया कि अंकिता लोखंडे के इस वेडिंग लहंगे को बनाने में 1600 घंटे का समय लगा था। याद दिला दें कि जानी मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे 14 दिसंबर 2021 को अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं। शादी के बाद से ही लगातार अंकिता का वेडिंग लहंगा काफी सुर्खियों में है। अंकिता लोखंडे जब दुल्हन के लिबास में शादी के मंडप पर आई थीं तब हर कोई एक्ट्रेस को देखता रह गया था। जाने माने ड्रेस डिजाइनर मनीष मलहोत्रा ने बताया कि अंकिता लोखंडे का आउटफिट हाथ से कढ़ाई किया हुआ है। अंकिता लोखंडे के इस वेडिंग लहंगे में ज्यामितीय आर्टवर्क किया गया है और सोने के क्रिस्टल, मोती और इसमें प्राचीन जरदोजी लटकन को भी साथ जोड़ा गया है। अंकिता लोखंडे के शादी की तस्वीरों में जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है वो थी दुल्हन अंकिता की ग्रैंड एंट्री।