ओमिक्रॉन से सुरक्षा का कवच

author-image
New Update
ओमिक्रॉन से सुरक्षा का कवच

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना टीके की तीसरी यानी अतिरिक्त खुराक को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। ओमिक्रॉन स्वरूप से बचने के लिए विदेशों में इसका टीकाकरण भी शुरू हो चुका है लेकिन भारत में भी अगले साल से स्वास्थ्यकर्मी व अति जोखिम वाली आबादी को अतिरिक्त खुराक देना तय हुआ है जिसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा बाकी है।

चूंकि इस फैसले के बाद भी कई बाधाएं पार करने की जरूरत है। इसलिए भी कहीं न कहीं सरकार इंतजार कर रही है। जहां एक स्तर पर ओमिक्रॉन वैरिएंट के आइसोलेट होने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं दूसरे छोर पर कोविशील्ड और कोवॉक्सिन पर शुरू हुए अध्ययन के परिणाम आने भी बाकी हैं।