देश में 113 पहुंचा ओमीक्रॉन का आंकड़ा

author-image
New Update
देश में 113 पहुंचा ओमीक्रॉन का आंकड़ा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में ओमीक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में ही ओमीक्रॉन के एक साथ 10 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में ओमीक्रॉन के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। ओमीक्रॉन देश के अब तक 11 राज्यों में दस्तक दे चुका है। ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के कुल 32 संक्रमित हैं। इस तरह देशभर में ओमीक्रॉन के कुल 113 मामले सामने आ चुके हैं। ओमीक्रॉन की उत्तर प्रदेश में एंट्री हो गई है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में बुजुर्ग दंपति में ओमीक्रॉन की पुष्टि हुई है। दंपति की ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र-राजस्थान से जुड़ी हुई है। दोनों इन राज्यों में कई शहरों में घूमने के बाद गाजियाबाद आए थे। वहीं राजस्थान में 17 लोग ओमिक्रोन संक्रमित हैं।