स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की ओर से स्कूलों को तत्काल प्रभाव से खोलने की इजाजत मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला किया। दिल्ली में आज से पांचवीं से बारहवीं तक के सभी स्कूल खुलेंगे। आदेश के मुताबिक, एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की मंजूरी के बाद सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी स्कूल, एनडीएमसी, एमसीडी व दिल्ली छावनी बोर्ड के स्कूल 18 दिसंबर से खोले जा रहे हैं।