टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज यानी शनिवार को रानीगंज चेंबर आफ कामर्स भवन में कोलकाता के पियरलेस अस्पताल के चिकित्सकों चंद्रमौली मुखर्जी, सब्यसाची प्रधान और राजेन्द्र प्रसाद राय ने सौ से ज्यादा मरीजों की मुफ्त जांच की। रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के सचिव अरुण भरतिया ने इस संदर्भ में कहा कि आज कोलकाता के पियरलेस अस्पताल के चिकित्सकों ने रानीगंज आकर सौ से ज्यादा मरीजों की निशुल्क जांच की। उन्होंने कहा कि इन्हीं चिकित्सकों को कोलकाता में दिखाने के लिए सात दिन का इंतजार और काफी ज्यादा फीस देनी पड़ती है। अरुण भरतिया के अनुसार, आज का यह शिविर रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के चेयरमैन विजय खेतान और चेयरमैन सुरेश राय के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि पियरलेस अस्पताल ड एस के राय का है और उनसे बात हो गई है। वह अगर चाहे तो रानीगंज के किसी भी क्लीनीक में उनके बैठने की व्यवस्था हो सकती है।