बिहार के साढ़े तीन लाख शिक्षकों के लिए खुशखबरी

author-image
New Update
बिहार के साढ़े तीन लाख शिक्षकों के लिए खुशखबरी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार के साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों की वेतनवृद्धि का मामला और आगे बढ़ गया है। एनआईसी ने इनके वेतन निर्धारण को पे-फिक्सेशन कैलकुलेटर तैयार कर लिया है। शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों स्थापना को इस कैलकुलेटर से अवगत कराने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक शीघ्र ही सभी डीईओ कैलकुलेटर को लेकर अपने सुझाव भी (यदि हों तो) माध्यमिक शिक्षा निदेशालय और शिक्षा विभाग को देंगे।