स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: साइबर अपराधों के लिए देश-दुनिया में कुख्यात झारखंड के जामताड़ा की तरह ही देवघर भी अब साइबर ठगों का नया ठिकाना बन गया है। इन अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए देवघर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कई मोबाइल-लैपटॉप आदि वस्तुओं के साथ एक कार भी बरामद की है। पुलिस को इलाके में साइबर अपराधियों के सक्रिय होने के बारे में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर साइबर पुलिस ने सारठ थाना क्षेत्र के कुरुमटांड, झगराही और बगदाहा गांव में और देवीपुर थाना क्षेत्र के कपसा गांव में छापेमारी की थी। यहां 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस की एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई है।