कोलकाता में आज इस सीजन का सबसे सर्द दिन

author-image
New Update
कोलकाता में आज इस सीजन का सबसे सर्द दिन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोलकाता समेत समूचे बंगाल में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। यह इस मौसम में अब तक का न्यूनतम तापमान भी है। बता दें कि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। जिले में ठंड का प्रकोप और भी ज्यादा है। सर्द हवा चल रही है. ठंड के ये हालात कम से कम 3-4 दिनों तक रहने की संभावना है। इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। वहीं, उत्तर बंगाल के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 

मौसम विभाग का कहना है कि परिस्थितियां ठंड के अनुकूल हैं, जिससे क्रिसमस व नववर्ष के दिन मजे की ठंड देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि चक्रवात ‘जवाद का असर कटने के बाद से सूबे में ठंड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उत्तर व दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, नदिया, पूर्व व पश्चिम बद्र्धमान, मालदा, मुर्शिदाबाद में भी ठंड काफी बढ़ गई है।