आज से चलेंगी कई अनारक्षित ट्रेनें

author-image
New Update
आज से चलेंगी कई अनारक्षित ट्रेनें

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली व आसपास के यात्रियों की राह आसान करने के लिए रेलवे ने लोकल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

आज से नई दिल्ली से कुरुक्षेत्र, पानीपत, पलवल, रेवाड़ी व पलवल-गाजियाबाद के बीच अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। ट्रेन संख्या 04178 कुरुक्षेत्र-दिल्ली जंक्शन के बीच चलेगी। यह ट्रेन कुरुक्षेत्र से सुबह 5:55 बजे चलेगी और 9:35 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन अमीन, नीलोखेड़ी, तरावडी, भैनी खुर्द, करनाल,  बजीदां जटटा, घरौंडा, कोहांड, बाबरपुर, पानीपत, दीवाना, समालखा, माजरी भोडवाल, गन्नौर, राजलुगढ़ी, सांदल कलां, सोनीपत, हराना कलां, रठधाना, नरेला, होलम्बी कलां, खेडा कलां, आदर्श नगर दिल्ली, आजादपुर, और सब्जी मंडी स्टेशनों पर ठहरेगी।