जम्मू-कश्मीर में आज से शुरू हो रहा है भीषण ठंड

author-image
New Update
जम्मू-कश्मीर में आज से शुरू हो रहा है भीषण ठंड

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कश्मीर घाटी में मंगलवार से चिले कलां शुरू हो रहा है। 21 दिसंबर से शुरू होने वाले 40 भीषण सर्द दिनों को चिले कलां कहा जाता है। यह 31 जनवरी को समाप्त होता है। इस अवधि को सर्दियों का सबसे कठोर समय माना जाता है। इस दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है, लेकिन इस बार चिले कलां से पहले ही माइनस 6 तक न्यूनतम तापमान के गिरने से लोगों की चिंताएं और बढ़ गई हैं। उनका मानना है कि चिले कलां इससे भी भीषण हो सकता है जिसके कारण दिक्कतें बढ़ सकती हैं।