एसएसपी से मिले नियामतपुर चैंबर पदाधिकारी, आधार केंद्र खोलने की मांग

author-image
New Update
एसएसपी से मिले नियामतपुर चैंबर पदाधिकारी, आधार केंद्र खोलने की मांग

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: आज नियामतपुर चेंबर आफ कामर्स के पदाधिकारियों द्वारा आसनसोल मुख्य पोस्ट आफिस में सुपरिटेंडेंट मि सय्यद सरफराज नबी साहब को नियामतपुर और सीतारामपुर पोस्ट आफिस के समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का मुख्य विषय सीतारामपुर पोस्ट आफिस मे आधार कार्ड सेवा केन्द्र की मांग किया गया।



चेंबर के सचिव ने आधार कार्ड समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा सीतारामपुर, नियामतपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के आम जनता को आधार कार्ड बनाने अथवा संशोधन कराने के लिए सुबह चार बजे आसनसोल आना पडता है। कुछ लोग ऐसे हैं जो रोजाना मजदूरी करके अपना भरणपोषण करते हैं। उन्हें ज्यादा परेशानियों का सामना करना पडता है।



आधार कार्ड बनाने के क्रम में एक दिन मजदूरी बंद होने से भूखा भी सोना पडता है।

वहीं अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने नियामतपुर पोस्ट आफिस सेवा को दुरुस्त करने, पासबुक को प्रिंट करने की मांग की गई।



इस ज्ञापन कार्यक्रम में नियामतपुर चेंबर के पदाधिकारियों में अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव गुरबिंदर सिंह, जन संपर्क अधिकारियों में निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय, मो कमरुजम्मा खान, उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल और एक्जीक्यूटिव सदस्य चन्देश्वर चौधरी उपस्थित थें।