ओमिक्रॉन के बढ़ते केस पर केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट

author-image
New Update
ओमिक्रॉन के बढ़ते केस पर केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को निगरानी बढ़ाने और युद्धस्तर पर काम करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने राज्य सरकारों को पत्र लिखकर सचेत किया है कि मौजूदा वैज्ञानिक प्रमाण बताते हैं कि ओमिक्रॉन, डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले कम से कम तीन गुना ज्यादा संक्रामक है। उन्होंने राज्यों से जिला स्तर पर निगरानी बढ़ाने, टेस्टिंग बढ़ाने और अस्पतालों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।