स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना वायरस एक फिर से रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। हर रोज तेजी से नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के एक आवासीय स्कूल के कम से कम 29 छात्रों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। बुधवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, कल्याणी के नौंवी और 10वीं कक्षा के 29 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में कक्षा आठवीं से लेकर 12वीं तक स्कूल खुले हैं और कोरोना गाइंडलाइंस का पालन करते हुए कक्षाएं हो रही हैं। हालांकि कक्षाओं को लेकर शिक्षक से लेकर अभिभावकों ने चिंता जताई है।
बता दें कि 24 घंटे के दौरान 32 हजार 871 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं जिनमें से 440 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 24 घंटे के दौरान 451 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य भर में अब तक इस महामारी की चपेट में आने वाले कुल 16 लाख 27 हजार 930 में से 16 लाख 791 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके अलावा 24 घंटे के दौरान 12 लोगों की मौत हुई है।