बल्लभपुर वाटर डिटेनशन स्ट्रकचर का उद्घाटन

author-image
New Update
बल्लभपुर वाटर डिटेनशन स्ट्रकचर का उद्घाटन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज यानी बुधवार को रानीगंज के बल्लभपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत नुपुर गांव में बल्लभपुर वाटर डिटेनशन स्ट्रकचर का उद्घाटन किया गया। हर साल जमीन में बाढ़ के पानी के कारण जमीनों में पानी भर जाता है। माटिर सृष्टि नामक परियोजना के तहत इस कार्य में पहले चरण की अनुमानित लंबाई 3 किमी, दूसरे चरण की लंबाई 3 किमी से लगभग 6 किमी होगी, जिससे बारिश में किसानों को परेशानी ना हो। इस मौके पर जिला परिषद सभाधिपति सुभद्रा बाउरी, विश्वनाथ बाउरी, बीडीओ अविक बनर्जी, पंचायत समिति अध्यक्ष बिनोद नोनिया, बल्लवपुर ग्राम पंचायत प्रमुख ममता प्रसाद, उप प्रमुख सिद्धन मंडल, मलय बाउरी और अर्जुन सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। 


नुपुर गांव के भैरव मंदिर प्रांगण में पुजा अर्चना कर जिला परिषद सभाधिपति सुभद्रा बाउरि ने नारियल फोड़कर परियोजना की शुरुआत की। इस मौके पर बीडीओ अभीक बैनर्जी ने कहा कि यहां जो 14 फीट का ड्रेन है वह भर जाने के कारण बारिश के दिनों में उसमें से पानी निकलकर खेतों में आ जाता है जिससे हर साल चार करोड़ रुपये का नुकसान होता है। इसको रोकने के लिए इस साल तीन किलोमीटर और अगले साल और तीन किलोमीटर लंबा नाला बनाया जाएगा। अभीक बैनर्जी ने आशा जताई कि इससे किसानों की परेशानी दुर होगी। ​