दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्‍ट्रपति जैकब जुमा के समर्थन में भीषण हिंसा

author-image
New Update
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्‍ट्रपति जैकब जुमा के समर्थन में भीषण हिंसा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दक्षिण अफ्रीका में पूर्व राष्‍ट्रपति जैकब जुमा के समर्थन में भीषण दंगे हो रहे हैं और हिंसा भड़क उठी है। ये दंगाई जुमा को कोर्ट की अवमानना करने के आरोप में जेल भेजे जाने का विरोध कर रहे हैं। हालात को बेकाबू होता देख दक्षिण अफ्रीका की सेना ने जोहानिसबर्ग शहर समेत दो प्रांतों में बड़ी तादाद में सैनिकों को तैनात कर दिया है। यह दंगे ऐसे समय पर हो रहे हैं जब सुप्रीम कोर्ट ने जुमा के 15 महीने की जेल को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि इस हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्‍यादा लोगों को अरेस्‍ट किया गया है। हर तरफ हिंसा के माहौल को देखते हुए गौटेंग और क्वाजुलू-नताल प्रांत में सेना को तैनात किया गया है ताकि दंगे को रोका जा सके। क्वाजुलू-नताल जुमा का गृह प्रांत है। जुमा 2009 से 2018 तक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रहे।