जामुड़िया के सुपर स्मेलटर कारखाने के एक महिला कर्मचारी की दर्दनाक मौत

author-image
New Update
जामुड़िया के सुपर स्मेलटर कारखाने के एक महिला कर्मचारी की दर्दनाक मौत

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज यानी बृहस्पतिवार को एक महिला कर्मचारी औद्योगिक क्षेत्र जामुड़िया के सुपर स्मेलटर कारखाने में हुए एक हादसे में बुरी तरह घायल हो गईं। उनको दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी हॉस्पिटल में ही मौत हो गई। इस घटना के बारे में पता चला है कि 42 वर्षीय रति कोड़ा नामक यह महिला कारखाने के कैंटीन विभाग में काम करती थीं। बृहस्पतिवार की सूबह वह कारखाने के अंदर एक डंपर की चपेट में आ गईं। घटना की जानकारी मिलते ही जामुड़िया के आखलपुर क्षेत्र के बाशिंदे उचित मुआवजे के लिए प्रदर्शन करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही जामुड़िया थाने से थाना प्रभारी संजीव दे के नेतृत्व में पुलिस टीम यहां आ गई और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास करने लगी। घटना के बाद कारखाना प्रबंधन और मृत कर्मी के परिवार के बीच एक बैठक भी की गई। कारखाना प्रबंधन के तरफ से मृतक के आश्रितों को 520000 रुपए की राशि एवं दाह संस्कार के लिए ₹70000 देने का आश्वासन मिला l