सफाई अभियान

author-image
Harmeet
New Update
सफाई अभियान

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दर्शनार्थियों को लेकर आज एक पिकनिक और सफाई अभियान का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर स्थित श्रीपुर मोड़ से लेकर निघा के गुंजन पार्क तक सफाई अभियान भी चलाया गया साथ ही गुंजन पार्क में पिकनिक का भी आयोजन किया गया। इस दौरान गुंजन पार्क तक आने वाले रास्ते की सफाई भी की गई। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य दिव्येदु भगत उषा पासवान, गुंजा नोनिया, कल्यान महन्ती , बीरेन्द्र नोनिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर दिव्येदु भगत ने कहा कि आज एक पिकनिक का आयोजन किया गया है । इसके साथ ही सफाई अभियान भी चलाया गया। उन्होंने बताया कि आसनसोल नगर निगम की हमेशा से कोशिश रहती है कि वह समाज को बेहतर के साथ साथ स्वच्छ भी बनाएं। यही वजह है कि आज इस अनोखे कार्यक्रम को किया गया। उन्होंने आगे कहा कि आज जिस स्थान पर इस पिकनिक का आयोजन किया गया है वह एक बेहद रमणीय स्थल है। शहर के बीचों बीच इस तरह का दर्शनीय स्थल होना अपने आप में एक अनोखी बात है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से 19-25 दिसंबर तक एक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई की जाएगी।