फिल्म 'गणपत' पर ओमिक्रॉन का साया

author-image
New Update
फिल्म 'गणपत' पर ओमिक्रॉन का साया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : इंग्लैंड में दो दिन पहले एक लाख से ज्यादा कोरोना केसेज आए हैं। कोविड केसेज और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों का असर टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' पर पड़ता नजर आ रहा है। तकरीबन पिछले डेढ़ महीनों से शूट हो रही फिल्म 'गणपत' का शेड्यूल प्रभावित हो रहा है। अगर हालात सामान्य रहते हैं तो इंग्लैंड में 7 जनवरी तक शूटिंग होनी थी, पर अब ओमिक्रॉन के चलते सिचुएशन बदल गई है। कास्ट एंड क्रू की 27 दिसंबर से ही इंडिया वापसी कराई जा रही है। फिल्म दरअसल 69 साल आगे सेट है। नतीजतन फिल्म के लिए फ्युचर सिटीज के सीक्वेंस इंग्लैंड में फिल्माए जा रहे थे।
फिल्म को विकास बहल डायरेक्ट कर रहें हैं। राइटिंग पर उन्होंने अपनी 'सुपर 30' वाली टीम ही रिपीट की है। उस फिल्म के डायलॉग राइटर संजीव दत्ता से ही 'गणपत' के डायलॉग लिखवाए जा रहें हैं। 'गणपत' का यह पहला पार्ट अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगा। उसके बाद फिल्म के दो और पार्ट बनेंगे।