पंजाब के चुनावी मैदान में अन्नदाताओं की एंट्री

author-image
New Update
पंजाब के चुनावी मैदान में अन्नदाताओं की एंट्री

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब में जल्द ही विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। ऐसे में चुनावी रण में अपनी जीत का पताका लहराने के लिए हर पार्टी जी तोड़ मेहनत कर रही है। अब तक पंजाब के इस चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आप को माना जा रहा है तो वहीं अब इस चुनावी दंगल में किसानों ने भी उतरने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) से जुड़े करीब 25 संगठनों ने चुनावी रण में अपने नाम दर्ज कराने का फैसला किया है। यहां ध्यान हो कि ये वहीं संगठन है जिसने केंद्र द्वारा जारी तीनों नए कृषि कानूनों का जमकर विरोध किया था। कहा ये भी जा रहा है कि किसानों का ये यूनियन राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ हाथ मिला सकता है।