प्रभु यीशु मसीह के जन्म के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

author-image
Harmeet
New Update
प्रभु यीशु मसीह के जन्म के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

टोनी आलम , एएनएम न्यूज़: जमुरिया स्थित नजरूल शतवार्षिकी भवन में क्रिसमस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 25 दिसंबर यानी प्रभु यीशु मसीह के जन्म का दिन है। आसनसोल नगर निगम के जमुरिया बोरो एक में जमुरिया नजरूल शतवार्षिकी भवन में आयोजित कार्यक्रम में 2000 से अधिक लोग एकत्रित हुए। प्रभु यीशु मसीह के जन्म के अवसर पर, नृत्य, गीत, नाटक और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को भोजन भी कराया गया। इस कार्यक्रम का संचालन ए जी चर्च जमुरिया द्वारा किया गया। द लाइफ फाउंडेशन सोशल हैंड जमुरिया के सभी सदस्यों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। 25 दिसंबर को ईसा मसीह की जयंती के अवसर पर द लाईफ फाउंडेशन सोशल हैंड के अध्यक्ष शेख सदरुद्दीन ने कहा कि हमारे समाज में इस तरह के आयोजन की बहुत जरूरत है। मुझे इस कार्यक्रम में आकर बहुत गर्व और खुशी हो रही है। इस मौके पर पास्टर चंद्रदेव ने कहा कि आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहां समाज के हर वर्ग के लोग सम्मिलित हुए हैं। उन्होंने बताया कि क्रिसमस के जरिए हम यह बताने की कोशिश करते हैं कि ईसा मसीह का जन्म किसलिए हुआ था। ईसा मसीह का जन्म दुनिया में प्यार और मोहब्बत फैलाने के लिए हुआ था। यही वजह है कि आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए ईसा मसीह के उपदेशों को लोगों तक पंहुचाने की कोशिश की गई। इस मौके पर शेख नेहाली, फेम अंसारी, शेख नसीबुल ,आजाद हुसैन, नकुल रुई दास ,सलाउद्दीन खान, बबलू पोद्दार आदिवासी उपस्थित थे ।