स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं पप्पू उपाध्याय मेमोरियल नॉकऑउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में कोलकाता ने मारी बाजी

author-image
New Update
स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं पप्पू उपाध्याय मेमोरियल नॉकऑउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में कोलकाता ने मारी बाजी

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के तत्वावधान गोराण्डी फुटबॉल मैदान में शनिवार को स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं पप्पू उपाध्याय मेमोरियल नॉकऑउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में कोलकाता टीम ने मारी बाजी। राज्य स्तरीय नॉकऑउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कोलकाता टीम ने पंजाब टीम को एक गोल से पराजित कर फाइनल में अपनी जीत दर्ज कर ली। पांच दिवसीय टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यो की टीम ने हिस्सा लिया, जिसमें असम, गौहाटी, सिकिम, कोलकाता, दुर्गापुर सामिल है। टूर्नामेंट में बिजेता टीम को एक कप, 1 लाख रुपये एवं उपविजेता टीम को एक कप, 75 हजार रुपये नगद समेत अन्य पुरस्कार रखा गया। खेल का उद्घाटन बिधायक सह टीएमसी के जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय एवं बराबनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह ने स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय के फोटो पर माल्यार्पण कर खेल का शुभारंभ किया था। मुख्य अतिथि के रूप में बाराबानी विधायक विधान उपाध्याय, बंगाली फिल्म अभिनेत्री ऐंद्रिला सेन, बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष असित सिंह के साथ सामाजिक कार्यकर्ता एंव बाराबनी विधायक की पत्नी सुचिस्मिता उपाध्याय, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, जिला परिषद कर्माध्यक्ष पूजा मराड्डी, आसनसोल दुर्गापुर एसीपी प्रतीक राय, बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष माला बाउरी, सलानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह-अध्यक्ष विद्युत मिश्रा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
विधान उपाध्याय ने कहा कि बाराबनी प्रखंड तृणमूल कांग्रेस ने इस खेल का आयोजन स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एंव स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय की स्मृति किया गया, जो कि धीरे धीरे राज्यस्तरीय तौर पर पहुँच गया है।
अभिनेत्री ऑइंद्रीला सेन ने बाराबनी तृणमूल कांग्रेस को बधाई देते हुए कहा कि बाराबनी ब्लॉक द्वारा आयोजित खेल बहुत पसंद आया।
अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि यह खेल ग्यारह साल पहले स्वर्गीय माणिक उपाध्याय के नाम से शुरू हुआ था। क्षेत्र के लोग फुटबॉल के खेल को इतना पसंद करते हैं कि आज 20 हजार से ज्यादा लोग खेल देखने के लिए एकत्रित हो गये है। आने वाले दिनों में यह प्रतियोगिता बड़ी ओर भी बड़े रूप से आयोजित किया गया।