समाज के बेसहारा, असहाय, निर्दोष और गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण
New Update
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम अंतर्गत चुरूलिया गांव में न्यू संघ क्लब के तत्वावधान में और लाइफ फाउंडेशन जामुड़िया के सहयोग से समाज के बेसहारा, असहाय, निर्दोष और गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। सौ से ज्यादा लोगों को कंबल बांटे गए। इन सामाजिक गतिविधियों में न्यु संघ क्लब के सदस्य सबसे आगे हैं। जामुड़िया के अध्यक्ष शेख सदरुद्दीन ने इन सामाजिक गतिविधियों में क्लब के सदस्यों को बहुत प्रोत्साहन दिया और उन्होंने कहा कि यदि इन सभी सामाजिक गतिविधियों की आवश्यकता है, तो हमें अपनी तरफ से मदद करनी चाहिए। भविष्य में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद के लिए हम तैयार है।
उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में हम जामुड़िया के लोगों के लिए एंबुलेंस सेवा मुहैया करवाए और हम जल्द ही एंबुलेंस की व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक शख्स को सांप ने काटा था उसके लिए खुन का इंतजाम किया गया था। इसके अलावा कोरोना काल में आक्सीजन की व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर शेख सदुरुद्दीन, शेख नेहाली, फेम अंसारी, शेख नसीबुली, आजाद हुसैन, नकुल रुई, दासो सलाउद्दीन और खान बबलू पोद्दार आदि उपस्थित थे।