टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज औद्योगिक क्षेत्र जमुड़िया के सुपर स्मेलटर कारखाने के गेट के सामने जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह के नेतृत्व में टीएमसी के समर्थकों ने धरना प्रदर्शन किया। इस संदर्भ में जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि सुपर स्मेलटर कारखाने में पिछले पांच सालों से ठेकेदार के अधीन कई श्रमिक महज पांच हजार रुपये तनख्वाह पर काम कर रहे थे। लेकिन उनमें से 15 ठेका श्रमिकों को निकाल दिया गया। हरेराम सिंह ने कहा कि यह सभी उस बिरकुलटी गांव के युवक हैं जिस बिरकुलटी गांव से होकर इस कारखाने तक पानी की पाईप लाईन अजय नदी से गई है। जब पाईप लाईन ले जाना था तब यहां के युवायों को नौकरी दी गई लेकिन अब ठेकेदार के इशारे पर इन ग्रामीणों को काम से निकाल दिया गया। हरेराम सिंह ने आरोप लगाया कि वह ठेकेदार फिलहाल भाजपा में चला गया है और वह निकाले गए श्रमिको को यह कहकर धमका रहा है कि भाजपा में आने पर ही उनको पुन: बहाल किया जाएगा। इस मौके पर बोरो एक के ब्लाक अध्यक्ष साधन राय शेख दिलदार मृदुल चक्रवर्ती चंचल बैनर्जी अब्दुल हौस घनश्याम जायसवाल आदि उपस्थित थे।