मारवाड़ी युवा मंच की और से रानीगंज ट्रैफिक विभाग के दफ्तर में वाटर कुलर का उद्घाटन

author-image
New Update
मारवाड़ी युवा मंच की और से रानीगंज ट्रैफिक विभाग के दफ्तर में वाटर कुलर का उद्घाटन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा की तरफ से रानीगंज ट्रैफिक विभाग के दफ्तर में एक वाटर कुलर लगाया गया। इस मौके मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा के तमाम सदस्य उपस्थित थे। इस संदर्भ में संगठन के अध्यक्ष साकेत झुनझुनवाला ने कहा कि आज मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा की तरफ से ट्रैफिक कार्यालय में एक वाटर कुलर लगाया गया जिसका उद्घाटन संगठन के सलाहकार राजेश जिंदल ने किया। इससे नीकट ही स्थित मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और आसपास के लोगों के साथ साथ ट्रेफिक विभाग के अधिकारियों को ठंडा पानी पीने को मिले। उन्होंने बताया कि यह वाटर कुलर सौ लिटर क्षमता का है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा के सदस्य हमेशा सामाजिक कार्यों को अंजाम देते रहते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा की तरफ से रक्तदान शिविर शीत वस्त्र दान पानी के कैंप आदि लगाए गए हैं।