रूपनारायणपुर में चोरो का तांडव, नगदी समेत आभूषणों की चोरी

author-image
New Update
रूपनारायणपुर में चोरो का तांडव, नगदी समेत आभूषणों की चोरी

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर: सलानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी अंतर्गत आचरा ग्राम पंचायत के श्रीकृष्णपल्ली स्तिथ स्वपन माजी के घर पर चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरो ने मंगलवार शाम घर का ताला काट कर घर में प्रवेश कर अलमारी का लॉक तोड़ कर अलमारी में रखे करीब 20 हजार रुपए की नगदी समेत 10 भरी सोने के आभूषण ले निकले। स्वपन माजी ने बताया कि घर में ताला लगाकर पूरा परिवार संग रूपनारायणपुर गये थे। रात 10 बजे घर वापस आने पर घर का ताला कटा था एंव अलमारी में रखे सभी आभूषण एंव नगदी भी चोर ले भागे थे। उन्होंने ने बताया कि अलमारी में करीब 20 हजार रुपये एंव 10 भरी सोना रखा हुआ था।
बता दे रूपनारायणपुर में चोरी की घटना जैसे आम हो गई है आये दिन चोरी की घटना घटती ही रहती है। हालांकि की पुलिस की सक्रियता से कई चोर एंव चोरी के सामनो की बरामदगी की जा चूँकि है। फिर भी इस घटना के बाद से लगता है कि पुलिस की सक्रियता चोरो के आगे नही चली और क्षेत्र में चोर गिरोह फिर से सक्रिय दिख रहा है। वही घटना के बाद से पुलिस की सक्रियता पर स्थानीय लोग सवाल उठा रहे है।