स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इसके खात्मे की वजह कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन होगा। ब्रिटिश मेडिकल काउंसिल के पूर्व वैज्ञानिक ने इस बारे में जानकारी दी। एक्सपर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन के तेज फैलाव से डरने की जरूरत नहीं है, इस वैरिएंट की वजह से ही इस महामारी का अंत होगा। एक्सपर्ट ने बताया- वायरस को इतना मौका ही नहीं मिल पाता है की वह इंसान को गंभीर रूप से बीमार कर सके। लेकिन, जिन लोगों को पहले से गंभीर बीमारी है उन्हें परेशानी हो सकती है। डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन फेफड़ों में काफी धीमी गति से फैलता है। हालांकि यूरोप और अमेरिका में यह वैरिएंट बहुत तेजी से पांव पसार रहा है। अब जबकि ओमिक्रॉन तेजी से डेल्टा की जगह ले रहा है। मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन डरने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, जितने लोगों में यह फैलेगा, उतने ज्यादा लोगों को नेचुरल इम्यूनिटी मिलती जाएगी।