स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली के कालका जी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है। DDMA द्वारा जारी निर्देशों के चलते मंदिर प्रशासन ने यह फैसला लिया है। गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से GRAP का लेवल 1 यानी ‘येलो अलर्ट’ लागू है। इसके तहत धार्मिक स्थल तो खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा।