स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कनाडा के छह प्रांतों में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले नयी ऊंचाई पर पहुंच गए, जिसके चलते विभिन्न प्रांतों को ओमिक्रॉन स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए और अधिक पाबंदियां लगानी पड़ीं। संक्रमण के मामलों में सबसे लंबी छलांग ओंटेरियो, क्यूबेक और ब्रिटिश कोलंबिया ने लगाई, जो देश के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांतों में शुमार हैं।
क्यूबेक में पिछले 24 घंटे में 13 हजार से अधिक नए मामले सामने आए जबकि ओंटेरिया में 10,436 और ब्रिटिश कोलंबिया में 2,944 लोग संक्रमित मिले। मैनिटोबा, अल्बर्टा, न्यूफाउंडलैंड एवं लैब्रेडर ने भी संक्रमण के नए मामलों में रिकॉर्ड बनाया। मैनिटोबा में संक्रमण के 947 मामले सामने आए, जिसके साथ ही एक दिन पुराना उसका रिकॉर्ड टूट गया, जब 825 नए मामले सामने आए थे। अलबर्टा में 2,775 जबकि न्यूफाउंडलैंड एवं लैब्रेडर में 312 नए मामले सामने आए।