स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गूगल पे का कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव बनकर साइबर ठगी करने वाले एक शातिर चोर को जयपुर पुलिस ने झारखंड से धर दबोचा है। पुलिस गिरफ्त में आया युवक लोगों को झांसा देकर एनीडेस्क एप उनके मोबाइल फोन में डाउनलोड करवाता था और लोगों के खातों से लाखों रुपए साफ कर देता था। साइबर पुलिस दो साल से ठग को तलाश कर रही थी। आखिरकार उसे पकड़ ही लिया। बता दे पकड़ा गया आरोपी आरिफ रज्जा (22) झारखंड के देवघर जिले में सारठ कस्बे में कप्सा गांव का रहने वाला है।