राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: प्रगतिशील भारत के 75 साल पूरे होने पर संस्कृति उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाई जा रही है। आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(पॉवरग्रिड) भारत सरकार के बिजली मंत्रालय के तहत एक राष्ट्र, एक ग्रिड, एक फ्रीक्वेंसी को पूरा करने की अपनी ऐतिहासिक उपलब्धि का स्मरण कर रहा है। पावरग्रिड, मैथन उपकेंद्र(रूपनारायणपुर) में 31 दिसंबर , 2021 को कई कार्यक्रमों का आयोजन करके वर्षगांठ मनाया गया। कार्यक्रम में कार्यालय में भवन को तिरंगे की रोशनी से सजाया, वृक्षारोपण, संछिप्त वीडियो क्लिप का प्रसारण, विभिन्न मुद्दों के प्रति स्थानीय ग्रामीणों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान पॉवरग्रिड रुपनाराणपुर इन चार्ज मनन कुमार सिंह समेत पॉवर ग्रिड के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।