जीनोम सिक्वेसिंग का लिखित डाटा न मिलने से हैरान है वैज्ञानिक

author-image
New Update
जीनोम सिक्वेसिंग का लिखित डाटा न मिलने से हैरान है वैज्ञानिक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अभी तक वाराणसी में ओमिक्रॉन का एक भी मामला सामने नहीं आया है। शनिवार के 21 मामलों को छोड़कर हर कोरोना संक्रमित में डेल्टा वैरिएंट ही मिला है। मगर इनकी कोई रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य विभाग को लिखित में नहीं मिली है।
वाराणसी के जिला सर्विलांस अधिकारी एसएस कनौजिया कहते हैं जीनोम सिक्वेंसिंग का रिजल्ट जब तक पॉजिटिव नहीं आता तब तक लिखित में कोई जवाब नहीं मिलता। उन्होंने बताया कि लखनऊ के केजीएमयू में सैंपल भेजा जाता है। 3 दिन पहले हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में बताया गया कि ओमिक्रॉन का एक भी मामला वाराणसी से सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन नहीं होने से मौखिक ही बता दिया जाता है। बीएचयू स्थित मल्टी डिस्पलिनेरी यूनिट में भी इस समय जीनोम सिक्वेंसिंग का काम नहीं हो रहा है।