रेलवे ने 2020-21 में तत्काल शुल्क से कमाए 500 करोड़

author-image
New Update
रेलवे ने 2020-21 में तत्काल शुल्क से कमाए 500 करोड़

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रेलवे ने कोरोना महामारी काल में भी अच्छी कमाई की। उसने कोरोना गस्त वर्ष 2020-21 में तत्काल व प्रीमियम तत्काल टिकटों के शुल्क से ही 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इस वर्ष में रेलवे ने तत्काल टिकट शुल्क के रूप में 403 करोड़ रुपये और प्रीमियम तत्काल टिकट से 119 करोड़ रुपये अर्जित किए। इसी दौरान उसने डायनामिक फेयर के रूप में 511 करोड़ रुपये जुटाए।