सुभासपा का नया चुनावी वादा

author-image
New Update
सुभासपा का नया चुनावी वादा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने नया चुनावी वादा किया है। उन्होंने कहा, 'अगर सपा-सुभासपा गठबंधन की सरकार बनती है तो 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी और पुराना बिजली बिल भी माफ होगा।' अब तक सपा ने आम लोगों के लिए 300 यूनिट और किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का एलान किया था। अब ओम प्रकाश राजभर ने इसमें पुराना बिजली बिल माफ करने का वादा भी जोड़ दिया है। 

राजभर ने आगे कहा, 'सपा-सुभासपा गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों को फसल का उचित मूल्य, युवाओं को रोजगार, फ्री बिजली, अच्छी शिक्षा, फ्री इलाज, माताओं बहनों की सुरक्षा, संविधान की रक्षा, हर वर्ग का सम्मान, महगांई, आदि मुद्दो पर जनता के बीच में जाएंगे।'