स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि बीते दो दिनों में आए कोरोना के मामलों में 84 फीसदी ओमिक्रॉन के केस हैं। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि आज राजधानी में कोरोना के लगभग 4000 नए मामले आ सकते हैं। सत्येंद्र जैन ने बताया कि आज आने वाले मामलों के साथ ही दिल्ली की संक्रमण दर बढ़कर 6.5 फीसदी हो सकती है।