पश्चिम बंगाल : दुष्कर्म के 21 मामलों में सीबीआई को नहीं मिला कोई सबूत

author-image
New Update
पश्चिम बंगाल : दुष्कर्म के 21 मामलों में सीबीआई को नहीं मिला कोई सबूत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा व यौन उत्पीड़न के मामलों की कलकत्ता हाईकोर्ट की निगरानी में हो रही जांच में नया मोड़ आया है। सीबीआई ने कहा है कि उसे दुष्कर्म व दुष्कर्म के प्रयास के 21 मामलों में कोई सबूत नहीं मिला। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग NHRC की रिपोर्ट में दुष्कर्म के इन 21 मामलों का जिक्र था। एनएचआरसी की रिपोर्ट में दुष्कर्म व दुष्कर्म के प्रयास के 64 कथित मामलों का उल्लेख था। सोमवार को कोलकाता हाईकोर्ट में दायर स्टेटस रिपोर्ट में सीबीआई ने कहा कि उसने 39 केस दर्ज किए हैं और चार अन्य की जांच जारी है, जबकि 21 मामलों को बंगाल पुलिस की विशेष टीम (SIT) को सबूत मांगते हुए लौटा दिया है।